Thursday 23 March 2017

HOMESICKNESS या ALONENESS


आज यू ही बिना काम के कंप्यूटर के सामने बैठे माउस  घूमा रहा था, कि तभी मेरी नजर गूगल अर्थ के आइकन पे पड़ती है। मैंने सोचा आज कुछ काम तो है नही, घर बैठे दुनिया की सैर करते है। और बस  झट से  मेरे सामने थी पूरी दुनिया, वो भी 17 इंच के स्क्रीन पर।
अब अगला प्रश्न ये आता है कि  इस दुनिया मे कौन सी जगह देखी जाए। सर्च बॉक्स मे सीधा अपना होम टाउन ही टाइप कर दिया। क्यू किया? इसका जवाब सायद इतना ही था  कि  मुझमे  अन्यत्र के लिए अधिकार वाली भावना ही ना थी और बिना अधिकार वाली चीजो मे सिवाय देखने के ना तो कोई खास दिलचस्पी॥ भला भाड़े की वस्तु कब तक अच्छी लगेगी चाहे वो कितनी भी प्यारी क्यू ना हो।
बस फिर क्या था, मैंने अपने होम टाउन की जगह को और ज़ूम किया और  उसमे अपना  घर  ढूढ़ने लगा । अरे ये क्या ?? मेरे घर के बगल मे एक और घर? मन मे कौतूहल हुया कौन बनवा रहा है, किसका घर है? मैंने आव देखा ना ताव झट से माँ को फोन घुमाया। एक मिनिट भी ना हुया था कौतूहल को, कि माँ ने कहा " अरे वो वर्मा जी थे जो बचपन मे तुम्हें ट्यूसन पढ़ाते थे, वही वनवा रहे है अपना घर।" (आज के युग मे चीजे भी  तेजी से परिवर्तित हो रही है, और मन के भाव भी ज्यादा समय तक मन मे टिक नही पाते)
माँ के फोन रखते ही मैं बचपन वाले वर्मा जी की सोच मे गुम हो गया। और मन ही मन अपने बचपन को अपने आज से तुलना करने लगा।
कुछ भी तो नही बदला, सिवा मेरी लंबाई और चौड़ाई के। फिर लोग क्यू बदलने के लिए बोलते है?? या तो लंबाई चौड़ाई के साथ साथ मेरी नजर भी बदल है या फिर कुछ तो बदल गया जो मुझे नजर नही आ सकता।  
बदला क्यू नही है सब तो बदल गया है पहले लैंड लाइन फोन था आज मोबाइल है पहले कंप्यूटर था आज पामटॉप है। पहले घर देखने के लिए घर जाना पड़ता था आज यही बैठे बैठे घर देख लेते है। पहले  जीप फिएट और एम्बेसेडर ही केवल कार थी, आज तो कार ही कार की मार है। इन सब को देख के कायनात भी बदली बदली सी दीख पड़ती है ।
सब तो बदल गया है अगर कोई नही बदला है तो माँ, पापा, भाई, बहन, हवा, पानी और ये मिट्टी।
बचपन मे माँ की एक बात याद आती है कि " एक झूँठ को छिपाने के लिए 100 नए झूँठ बोलने पड़ते है। आज कुछ वैसा ही औद्योगिकीकरण के इस  दौर मे  देखा जा सकता है जिसमे एक वस्तु (छोटी या बड़ी) उसके निर्माण के बाद 100 अन्य और निर्मित करनी पड़ जाती है। और मकसद सब का एक ही होता है मानव के जीवन को सुगम बनाना।
बचपन मे  माँ पापा या गुरु जी कुछ कहते थे, वही हम बच्चे करते भी थे। अब बड़े मे  ये मानव निर्मित वस्तुए जैसे घर , गाड़ी ,कपड़े  या पैसे जो कुछ भी नही  कहते आज उनके लिए भी कर रहे है, जबकि जरूरत जितनी बचपन मे थी उतनी ही अभी तक बनी हुयी है।
भाड़े की चीज से लगाव एक समय सीमा तक ही रहता है, फिर ये कैसा लगाव जो भाड़े के साथ साथ  नष्ट होने वाला भी है, उसके साथ भी है । यद्यपि सब जानते है कि स्वयं खुद का सरीर नश्वर है तथापि लगाव??
आप इसे होम सिकनेस कह ले या अकेलापन पर एहसास बचपन के जैसा कोई और नही॥  क्यू कि सच और सच के रास्ते के  लगाव का एहसास झूँठ और गलत के रास्ते के एहसास से कही ज्यादा होता है।
अब जब बचपन छोड़ के आ ही चुके है तब तो समय से बस यही कह सकता हू।
ये उम्र कुछ कहा मैंने ,, पर शायद तूने सुना नही॥ 
तू छीन सकती है बचपन मेरा,, पर बचपना नही॥ 

सब  जान के अंजान बनना  और  अंजाने मे अंजान  बने रहना,  समझ तो बस यही आता है  कि  अंतत : या तो अंजान  ही  जिंदगी  है,  या फिर जिंदगी ही अंजान है:
 मेहनत से उठा हूँ, मेहनत का दर्द जानता हूँ
आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ।
लचीला पेड़ था जो झेल गया आँधिया,मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।
छोटे से बडा बनना आसाँ नहीं होता,जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ।
मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।
कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना,क्योंकि आखिरी ठिकाना मेरा मिटटी का घर जानता हूँ.... .....................

Wednesday 8 March 2017

बस एक सोच का फर्क है वरना आप और मै एक ही है

आज सुबह जब आफिस पहुचा तो देखा के मेरे  दफ्तर मे कार्यरत एक कर्मचारी बड़े ही उखड़े मूड मे बैठा है। मैंने अपने चुटकी भरे अंदाज मे पूंछा “क्या हुया महोदय आज कुछ ज्यादा ही प्रसन्न नजर आ रहे है” । “37 साल की नौकरी मे आज तक ऐसा नही हुआ” भड़के हुये अंदाज मे मुझे जवाब मिला। मै आगे कुछ जानने की कोशिश करता या कुछ बोलता उसके पहले ही मन से एक रुकने की आवाज आई। सैतीस साल??? अभी तो मै भी नही हुया था सैतीस साल का। नि:संदेह कर्मचारी भले ही मुझसे नीचे पद पर हो परंतु उसका अनुभव और उम्र मुझसे कही ज्यादा है। अभी मै कैसे उसकी समस्या का समाधान कर सकूँगा। यही सोचते सोचते मैं उससे पूंछ ही बैठा “ आखिर हुआ क्या है”। जवाब सुन के ज्ञात हुया की उस कर्मचारी के स्वाभिमान को धक्का मिला है।
खैर बात तो खत्म हो गई, पर उस कर्मचारी के 37 साल मुझे 37 मिनट तक सोचने के लिए मजबूर करते रहे। 37 से सोचते सोचते मैं 97 तक कब पहुच गया मुझे मालूम ही नही चला। पर 97 के आगे सोचने की न तो मेरी बुद्धि काम आई और न ही मेरे मन मे कोई विचार आया।
जिंदगी मे तो हमेशा ही कुछ न कुछ पहली बार तो जरूर होता है। ज़िदगी के काल चक्र के पहिये पे तो हर समय ही पहली बार है। जो मै कल था वो मै खुद आज नही हू। फिर स्वाभिमान किस पे करू, कल पे या जो मै अभी हू उस पर , या फिर कल जो मै हो जाऊंगा उस पर। अज्ञात वर्ष लंबी जिंदगी मे पहली बार ही कभी साँसे भी साथ छोड़ जायेंगी, फिर कौन सा स्वाभिमान मुझे आहत करेगा॥

इतना कुछ सोच के अंतत: जब मै अपने अधीनस्थ कर्मचारी को समझाने के लिए उठा ही था, तभी एक ख्याल ने मुझे वापस अपनी ओर खीच लिया कि आखिर इतनी समझ तो मेरे उस कर्मचारी को भी होगी, क्यू कि उसका अनुभव और उम्र तो मुझसे भी कही ज्यादा है, मै कौन होता हू उसे समझाने वाला.....॥स्वतह॥     

Wednesday 15 February 2017

मै मानव प्रजाति का प्राणी, मेरी हालत आज उस मकड़ी की तरह है जो खुद के बनाए जाल मे फंसी हुई है।  मेरी खुद की वर्तमान हालत के लिए मै मानव खुद जिम्मेदार हू। चाहे मै किसी भी चीज के लिए परेसान हू जैसे जाति- धर्म -नौकरी -चाकरी- शादी- विवाह- संतान -पैसा -धन -सोना -चांदी -हीरे -घर -मकान- या मेरी खुद की सामाजिक इज्ज़त सभी मेरे द्वारा ही बनाए गए थे और आज मै खुद उसी मे उलझा हुआ हू।

मेरा ये ब्लॉग किसी और को ले जाए चाहे ना ले जाए पर मुझे जरूर मेरे द्वारा स्रजित सभी चीजों से ऊपर उठ के सोचने के लिए मजबूर करेगा ॥

इसी आशा के साथ

आपका   साथी
मानव